ग्राम पंचायत बिलाई के गौठान परिसर में छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के अवसर पर ग्राम गौठान में पूजा पाठ कर विक्षारोपन किया गया।On the occasion of the first Tihar Hareli of Chhattisgarh in the Gauthan premises of the Gram Panchayat Bilai, a puja was performed in village Gauthan by offering prayers.

ग्राम पंचायत बिलाई के गौठान परिसर में छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के अवसर पर ग्राम गौठान में पूजा पाठ कर विक्षारोपन किया गया।
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
ग्राम पंचायत व गौठान समिति तथा महिला स्व सहायता समूह के द्वारा बड़ा ही सुंदर ढंग से इस कार्यक्रम को कराया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे माननीय विधायक महोदय के प्रतिनिधि मोंटू तिवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता माननीय श्री नन्दकुमार साहू जनपद अध्यक्ष सुनीता जयसवाल जनपद सदस्य रूपा खेलु टण्डन व जनपद के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे तथा पंचायत प्रतिनिधि व भाजपा अ.पि.वर्ग मीडिया प्रभारी अमित यादव की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के शुभारम्भ में नागर व विभिन्न औजारों के साथ गौ माता का पूजा अर्चना कर इस कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। इस कार्यक्रम में कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी, कुर्सी दौड़ महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया गया व छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बड़े ही सुंदर ढंग से गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व महिला स्व सहायता समूह द्वारा छत्तीसगढ़िया व्यंजन के रुप में ठेठरी, खुरमी, बड़ा, सोहारी, चीला का भी प्रदर्शनी लगाया गया। तथा महिला स्वसहायता समूह के द्वारा निर्मित वर्मी खाद का प्रदर्शन किया गया। व गांव के कुछ किसानों को यह खाद वितरित किया गया तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में मुख्य रूप से हमारे ग्राम पंचायत के सरपंच नीता सुशील टंडन सचिव रूखमणी घृतलहरे उपसरपंच कृष्णा साहू गौठान समिति अध्यक्ष राजेंद्र साहू व पंचगण रमेश साहू शत्रुघ्न साहू लीला राम साहू दूजराम साहू घनश्याम साहू नरेंद्र साहू पवन साहू फूलबाई साहू धनीराम साहू नरेंद्र साहू नीरा ध्रुव हेमा ध्रुव परमा ध्रुव अमरबाई सोनवानी शिवकुमारी टण्डन राकेश टण्डन व सम्मानिय नागरिक ओमकार साहू चितरेन सेन मनोज ध्रुव विकास ध्रुव अजय यादव नामदेव साहू पंकज साहू बन्टी साहू नैनदास टण्डन नरोत्तम टण्डन रोशन यादव आदि।।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395