जांजगीर

संकुल केन्द्र तागा मे हुआ अँगना म शिक्षा का प्रशिक्षण

संकुल केन्द्र तागा मे अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे पौना ,मुरलीडीह कंजी,तागा के शिक्षक शिक्षिकाओ ने भाग लिया प्रशिक्षण की मास्टर ट्रेनर मधु कारकेल ने अँगना म शिक्षा की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए बतलाया की माताएँ अपने घर मे बच्चो की पहली गुरू होती है बच्चे उनको देखकर सीखने की कोशिश करते है और सीखते है अँगना म शिक्षा का ध्येय ही बच्चे के घर के आँगन मे बैठक बच्चो को शिक्षा देने से है जिसमे उसकी माताएँ प्रमुख भूमिका निभाती to है संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने बतलाया की अँगना म शिक्षा को व्यापक तरीके से प्राथमिक शालाओ मे जोडा जा रहा है ताकी स्कूल आने से पहले बच्चे के अँदर सीखने के कौशल का विकास हो सके आने वाले समय मे इसे और विस्तृत रूप से शामिल कर बच्चो को इससे जोडा जाना है संकुल प्राचार्य डी के सोनी ने अँगना म शिक्षा के कार्यक्रम व प्रशिक्षण को जरूरी बतलाते हुए सभी शिक्षिकाओ व शिक्षको को इससे जुडने की अपील की है इस प्रशिक्षण मे श्रीमती शान्ति साहू ,किरण साहू श्यामा टैगोर ,अनिता देवी डिग्रसकर ,दिनेश तिवारी ,अजय सूर्यवंशी ,अश्वनी कहरा इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button