Uncategorized

क्षत्रिय समाज ने 115 किलो गुड से तौल कर किया प्रभारी मंत्री का अभिनन्दन ठा देवेश सिंह के नेतृत्व मे हुआ प्रभारी मंत्री का अभिनन्द

जांजगीर – जिला क्षत्रिय समाज के व्दारा जांजगीर के डीके मेडिकल स्टोर के पास जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल का नागरिक अभिनन्दन जिले के क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी देवेश सिंह के नेतृत्व मे किया गया जिसमे प्रभारी मंत्री को 115 किलो गुड से तौला गया तत्पश्चात ठा. देवेश सिंह के व्दारा तलवार व महाराणा प्रताप के तैलीय चित्र का फोटो भेंटकर बुके व माला से स्वागत किया गया तत्पश्चात अग्रसेन भवन मे आगमन पर प्रभारी मंत्री का अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने आत्मीय अभिनंदन किया ,इस मौके पर क्षत्रीय समाज से श्रवण सिंह , दादुरैय्या सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,भाई लाला, वीरेंद्र सिंह,बोदरु सिंह,बुल्ली भाई,
नागेंद्र सिंह, अवधेश सिंह
जितेंद्र सिंह ,चंडी सिंह ,संदीप सिंह चैन , सौरभ सिंह नरियरा, जितेन्द्र सिंह सहित समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया,इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर, पदाधिकारी गण,जन एवं पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न समाज के पदाधिकारी,विधायक रामकुमार यादव, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू, रश्मि गबेल, शशिकांता राठौर, रमेश पैगवार, निता थवाईत, गोरेलाल बर्मन, प्रिंस शर्मा, संतोष शर्मा, शिशिर द्विवेदी, विवेक सिसोदिया,आभास बोस सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,

Related Articles

Back to top button