छत्तीसगढ़
जनसेवा के लिए एक छोटा सा प्रयास ।।A small effort for public service.

।। जनसेवा के लिए एक छोटा सा प्रयास ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। कोरोना काल की स्थिति को देखते हुए आम जनता के सुविधा के लिए वन एवम् परिवहन मंत्री मो. अकबर द्वारा कांग्रेस कार्यालय कबीरधाम में जंबो आक्सीजन सिलेडर की व्यवस्था की गई है। जिसे सुमित पाल (रोमी) खनूजा प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक ने मोहित महेश्वरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद कबीरधाम के सहयोग से श्रीमती सुमति उमेश चंद्राकर उपसरपंच कुंडा एवं उत्तरा दिवाकर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा को साथ लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में एक जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर मगाकर आम जनता के सुविधा के लिए व्यवस्था की है, इससे निश्चित ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में इस सुविधा का लाभ कोरोना के मरीजों को सतत मिलता रहेगा।।