छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई के इतिहास पर केंद्रित ‘वोल्गा से शिवनाथ तक’ पर आज चर्चा गोष्ठी

रूसी प्रतिनिधि भी देंगे अपना वक्तव्य

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र  के निर्माण से लेकर वतर्मान तक के इतिहास और सोवियत-भारतीय सहयोग पर केंद्रित हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘वोल्गा से शिवनाथ तक’ पर चर्चा गोष्ठी  11 जून मंगलवार को शाम 6 बजे से आल इंडिया एससी एसटी एम्प्लाइज फेडरेशन कार्यालय 7 डी, सडक़ 8, सेक्टर 4 भिलाई में रखी गई है।

आयोजक संस्थाओं मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल भिलाई के अध्यक्ष एल उमाकांत, आल इंडिया एससी एसटी एम्प्लाईज फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील रामटेके और जनवादी लेखक संघ, भिलाई- दुर्ग के अध्यक्ष राकेश बोम्बरड़े ने बताया कि मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त दिलीप वासनीकर होंगे। लेखक मुहम्मद जाकिर हुसैन अपनी इस पुस्तक से जुड़ी लेखन यात्रा को सुधि पाठकों के समक्ष रखेंगे वहीं वरिष्ठ साहित्यकार विनोद साव किताब पर अपनी समीक्षात्मक टिप्पणी देंगे और छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के महासचिव विश्वास मेश्राम सहित कुछ रूसी प्रतिनिधि भी अपनी बात रखेंगे।

Related Articles

Back to top button