छत्तीसगढ़

पुनः बेरला से बाहर आने-जाने वाली सभी सीमाएं पूरी तरह सील होनी करे। :- नितेश सोनी

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- देश भर में कोरोना भयंकर रूप ले चुकी है तो वही छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला नगर में भी दिन ब दिन यह वायरस फैल चुकी है व बेरला में ही नही बल्कि आस पास 2से10 किलोमीटर की दूरी के गांव में भी फैल चुकी है बेरला नगर का डरावना आँकड़ा अब तक सैकड़ों पार तो वही 3 लोगों की 2 दिनों में मौत भी हो चुकी है कोरोना बेरला को लेकर जनसेवक नगर बेरला के नितेश सोनी ने मीडिया न्यूज़ के माध्यम से कहा कि अगर कोरोना से बचने का एक ही उपाय है ये लॉकडाऊन व लॉकडाऊन लगा भी है परंतु बेरला नगर में इसका कोई पालन नही बेमेतरा प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि अब मजबूरन कड़ाई से लॉकडाऊन करते हुए बेरला नगर से बाहर आने-जाने वाली हर सीमाएं 7
दिनों के लिए पूर्णतः बंद कर दिया जाए साथ शराब दुकानों को भी कुछ दिनों के लिए बंद किया जाए बेरला नगर पंचायत व बेमेतरा प्रशासन इस पर जल्द ही निर्णय ले कर तत्काल प्रभाव से बंद करने की कृपा करें नेता, मीडिया आज यही कहता है कोरोना का केवल एक ही उपाय लॉकडाऊन देखा जाय तो छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में तालाबन्दी का फरमान जारी हो चुका जिस फैसले का स्वागत बेमेतरा जिला प्रशासन ने सर्वप्रथम किया जिस पर विशेष टिप्पणी करते हुए नितेश ने बताया कि बेमेतरा जिले के कई स्थान है जहां प्रशासन के आदेश नही नगर के कुछ लोगो की राजनीति चलती है सिर्फ अपना पैसा कमाने के कारण ओर छोटे छोटे व्यपारी भूखे रहते है इनका भी कुछ ध्यान रखा जाए

Related Articles

Back to top button