छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हिमाचल प्रदेश में आशीष चौहान का सम्मान

भिलाई। तिब्बत वूमेन्स एसोसिएशन सेन्ट्रल एजुकेटिव कमेटी का राष्ट्रीय कार्यालय मेंकलॉडगंज धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में एसोसिएशन की अध्यक्षा डोल्मा यांगचेन व ज्वाईन सेके्रटरी डोलमा तसेरेंग ने महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी के अध्यक्ष आशीष चौहान सम्मान किया गया। साथ ही वुमेन्स एसोसिएशन ने स्मारिका भेंट की व संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया व संस्था के पदाधिकारी से परिचय कराया। इस अवसर पर उपाध्यक्षा कालसांग यूडान, सचिव तसरेंग चूझूम पुलकित चौहान व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button