अनियंत्रित महंगाई एवं कृषि बिल के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी,,,, मोदी सरकार बढ़ती हुई महंगाई को रोकने में सक्षम नहीं: Ahivara Municipal Congress Committee, demonstrating a divine protest against uncontrolled inflation and agriculture bill ,, Modi government not able to stop rising inflation
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल/
अहिवारा,,, माननीय कैबिनेट मंत्री जगतगुरु श्री रूद्र कुमार जी के अनुमति अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के आदेशा अनुसार जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे जी के निर्देशानुसार अहिवारा कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे के नेतृत्व में आज अहिवारा बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ नगर अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे ने आक्रोश भरे लहजे में केंद्र सरकार को कोसा और कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम से जनता परेशान हो गई है महंगाई अपने चरम सीमा पर है जनता की जेब पर दोहरी मार पड़ रही है वहीं देश के अन्नदाता किसान भी परेशान हैं किसान पिछले लंबे समय से कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ने के बजाय तानाशाही पर उतारू है,
इसके चलते पूरे देश की जनता परेशान है पेट्रोल डीजल गैस की अनियंत्रित बढ़ती दर से आम जनता की कमर टूट गई है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल का दर निरंतर गिरते जा रहा है उसके बाद भी केंद्र सरकार मुल्य कम करने के बजाय बढ़ाते जा रही है
बढ़ती हुई महंगाई को लेकर सीधे तौर पर बीजेपी की केंद्र सरकार को कोसा गया इस दौरान केंद्र की नीतियों को लेकर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की अंत में महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन नंदनी तहसीलदार जी को सौंपा गया इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में युवा कांग्रेस, छात्र संगठन एनएसयूआई, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, पार्षद, एल्डरमैन, पूर्व पार्षद, एवं अहिवारा कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामपाल नाविक अपने दल बल के साथ, कांग्रेस महामंत्री श्रीमती मंजूषा यादव , शामिल हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में,