कवर्धा के जिला जेल में हत्या मामले का एक आदिवासी विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

16.फरवरी 2021
कवर्धा के जिला जेल में हत्या मामले का एक आदिवासी विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे जेल परिसर में हडकंप मच गया । बताया जा रहा है कि मृतक कैदी का नाम ज्ञानसिंह बैगा है जो पिछले नवम्बर माह में हत्या के मामले में जिले के तरेगांव थाने से जेल दाखिल किया गया था जिसका मामला अभी न्यायालय में लंबित था जो कि 15 फरवरी की दोपहर बाद अपने ही लूंगी से पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिससे अब कवर्धा के जिला जेल में सुरक्षा की पोल खुल गई है, जेल में इस तरह से एक नौजवान कैदी द्वारा अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की खबर से खलबली मची हुई है। घटना के बाद जेल प्रसाशन हतभ्रस्त है , कैदी के परिवार वालों को सूचित कर दी गई हैं जेल अधीक्षक के अनुसार मृतक कैदी के परिवार वालों के आने के बाद पंचनामा और आगे की कार्रवाही की जावेगी। कैदी का जेल में आत्महत्या के पीछे क्या कारण थे, फिलहाल अभी कुछ पता नही चल पाया है।