छत्तीसगढ़
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे ने कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेंट की*
*अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे ने कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेंट की*
कवर्धा, 10 फरवरी 2021। राज्य सरकार खेल छात्रावास अकादमी के सिलसिले से संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे का कबीरधाम में आगमन हुआ है। श्री मृणाल चौबे ने कबीरधाम कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेंट की।
उल्लेखनीय है कि श्री चौबे अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अनेक मेडल्स जीते है। उन्होंने राज्य शासन द्वारा राज्य अलंकरण गुड़ाधुर सम्मान, शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार एवं शहीद कौशल यादव पुरुस्कार से भी सम्मानित हो चुके है। मृणाल छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ी भी घोषित है।