छत्तीसगढ़

डॉबाबासाहेब आंबेडकर के संघर्षों का प्रजातंत्र में महारानी पैर धोने मजबूर : बसपा प्रदेश सचिव डॉ जयप्रकाश

डॉबाबा साहेब आंबेडकर के संघर्षों का प्रजातंत्र में महारानी पैर धोने मजबूर : बसपा प्रदेश सचिव डॉ जयप्रकाश

वोट के पावर का चमत्कार कल तक आम आदमी आज खास बन गया??

अपनी वोट की कीमत समझो मेरे पिछड़े आदिवासी भाइयों

कबीरधाम जिले में 52%वाला समाज ओबीसी का केबिनेट मंत्री नहीं बन पाया क्यों??

पहले रानी के पेट से जन्म लेने वाला राजा बनता था?? आज लोहा के पेटी EVM से राजा पैदा हो रही है यह हमारे तमाम मानवतावादी संतो गुरुवों एवं महापुरुषों के मानवतावादी सोच वन मैन वन वैल्यू मनखे- मनखे एक बराबर के सोंच के आधार पर ऐसी व्यवस्था हुआ है जिसके कारण आज बड़े-बड़े करोड़पति रानी-महारानी लोग दुखी-पीड़ीत कमजोर गरीब आदमी के पैर धोने मजबूर हो रहे हैं यह प्रजातंत्र का सबसे बड़ा चमत्कार है
आज हमारे कमजोर पिछड़े वर्ग आदीवासी कमजोर तबके लोगों को अपने वोट के पावर को समझना चाहिए।
आपके एक वोट के कारण गांव में पानी बिजली सड़क स्कूल अस्पताल नौकरी चाकरी का व्यवस्था भारतीय संविधान में ह्यूमन राइट्स मूलभूत अधिकार के तहत हो रही है।
हमारे गांव गरीब किसान चुनाव के समय अपने वोट की कीमत दारू कुकरी साड़ी कम्बल प्रलोभन में वोट की कीमत समझ नहीं पाते हैं।ये मनुवादी पार्टीयां बीजेपी कांग्रेस भोले-भाले लोगों को झूठी घोषणाएं करके नाटक करके सत्ता प्राप्त कर लोगों के हक अधिकार से वंचित करने का काम करतें हैं किसानों को उनकी उपज की उचित मूल्य समय पर नहीं दिया जाता। उन्हें खाद बीज पानी बिजली के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।
बेरोज़गारों को रोजगार के लिए, कर्मचारियों को उनकी संवैधानिक जायज मांगों के लिए प्रदर्शन करने मजबूर किया जाता है
जबकि सारे संवैधानिक अधिकार बिना मांगे पूरी करने का प्रावधान है।
यह सब बीजेपी कांग्रेस के सरकारों की गलत नियत व‌ नीति के परिणाम है एक मात्र विकल्प बसपा जरूर चिंतन करें।

Related Articles

Back to top button