छत्तीसगढ़बेमेतरा

भगवान श्रीराम चंद्र जी के पावन विशाल कलश शोभायात्रा मे गाँव के 100 से अधिक माता बहनों के द्वारा सिर पर कलश धारण किया गया तत्पश्चात ग्राम भनसुली के प्रत्येक गृह-द्वार मे पहुंचे आराध्य प्रभू श्री रामचन्द्र जी

 बेमेतरा के आदर्श ग्राम भनसुली में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारम्भ किया गया निधि समर्पण अभियान धर्म क्षेत्र आयोध्या मे बनने जा रहें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण मुख्य उद्देश्य हिन्दू जनमानस को सुसंस्कार वान बनाकर धर्म के प्रति आस्था-वान बनाना जिससे की भव्य मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि ऐच्छिक दान राशि प्रत्येक हिन्दू परिवार से उचित रूप से मिल पायें इस विषय पर खिलेश्वर वैष्णव जी ने ग्रामीणों के सहयोग से भगवान श्रीराम चंद्र जी के भव्य महाआरती संद्या का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि समर्पण निधि जिला बेमेतरा प्रभारी श्री आशीष तिवारी जी,आदित्य सिंह राजपूत,नरेश मल्लाह,संघ परिवार से जिला मंडल प्रभारी श्री टेकराम साहू व अन्य कार्यकारणी सदस्य गण उपस्थित थे इस पावन अवसर पर श्री आशीष तिवारी जी ने अपने विचारों को प्रकट करते हुए कहाँ की इस यज्ञ का सुन्दर आयोजन सम्पूर्ण मानव जाति के लिए कल्याणकारी है।
यह हमारे आने वाले कल भविष्य की सुन्दरतम परिणाम होंगे
आज यहाँ उपस्थित होना मेरे जीवन का सबसे सौभाग्यशाली क्षणों में एक है।
यह आनंदित पल मुझे जीवन भर सदैव अविस्मरणीय रहेगा
यह आयोजन एक अद्वितीय पुरुषार्थ है।
जो धर्म जागरण के साथ हिंदू संगठन व मानव समाज को एक धागा में बाँधने का कार्य है।
जो एक सराहनीय प्रयास है।
आयोजन दिनांक 31/01/21को भगवान श्रीराम चंद्र जी के पावन विशाल कलश शोभायात्रा मे गाँव के 100 से अधिक माता बहनों के द्वारा सिर पर कलश धारण किया गया तत्पश्चात ग्राम भनसुली के प्रत्येक गृह-द्वार मे पहुंचे आराध्य प्रभू श्री रामचन्द्र जी की रथयात्रा रामधुनी,राधेश्याम कीर्तन जयघोस जयकारों के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ..
इस पावन अवसर ग्राम ऊपप्रधान भगवती प्रसाद,ग्राम पटेल मोहित दाऊ,पूर्व सरपंच श्री यशवंत साहू, तरूण साहू,विजय कुमार,गणेशवर प्रसाद दिनेश्वर प्रसाद भगवान दास वैष्णव,तखतराम निषाद,दुखित राम,मत्तूराम सुखदेव,अर्जुन साहू,छन्नूलाल,नरेन्द्र मिश्रा,जलेश्वर साहू पुरुष वर्ग के साथ महिला एवं बालिका वर्ग शक्ति स्वरूपा करूणामयी भगवती गंगा की अनुकरणीय माँ सीता लक्ष्मी गौरी दुर्गा स्वरूपणीय माता बहनों में, तीजनबाई,मीनादेवी वैष्णव रामकली,कल्याणी,गीता,उत्तराबाई
देवंतिन,सहित अनेकानेक मातृशक्तियो ने अपने सिर पर कलश धारण करके इस कार्यक्रम की सार्थकता को सिद्ध किऐ
सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने में ग्राम वासियों का सहयोग सराहनीय रहाँ
नोट-: एक दिन मे ग्राम भनसुली के समर्पण निधि टीम के द्वारा 30000/_तीस हजार रुपये की लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया
जिसमें गरीब से गरीब परिवार के व्यक्तियों के सहयोग अकल्पनीय था

Related Articles

Back to top button