छत्तीसगढ़
बुजुर्ग दंपति हुए सड़क दुर्घटना का शिकार
बेमेतरा छत्तीसगढ़ सबका संदेश न्यूज़-बेमेतरा जिले के खंडसरा निवासी प्यारी बाई केदार जायसवाल का सड़क दुर्घटना नेशनल हाइवे रोड में बने ब्रेकर नुमा गड्ढे में हुआ है।
जैसा कि जानकारी प्राप्त हुआ है, ग्राम बेतर के पास मेन रोड में ही ब्रेकर जैसे गड्ढे में बुजुर्ग दंपति जो कि अपने परिवार जो कवर्धा जिले के मिरमिट्टी ग्राम से वापस ग्राम खंडसरा जा रहे थे।जो सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए ,वही पर एक और दंपति अनुसुइया रामवतार साहू ठेलका साजा निवासी भी उसी गड्ढे नुमा ब्रेकर में अनियंत्रित हो कर गिर पड़े उन लोगो को मामूली चोटें आई।पीड़ित लोगों ने खराब सड़क का हवाला देकर सम्बंधित विभाग से तत्काल कार्यवाही की माग की।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117