छत्तीसगढ़

ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को बधाई :- नीतू कोठारी

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- भारतीय जनता पार्टी के पार्षद नीतू कोठारी ने केन्द्र सरकार के बजट प्रस्ताव को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताया है, केन्द्र सरकार ने सभी वर्गों का इसमें ध्यान रखा है। इस बजट से भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा इसके लिए सार्थक कदम उठाए गए हैं इस बजट के लिए मैं केंद्रीय मंत्री सहित पूरी सरकार को विशेष करके देश के प्रधानमंत्री की प्रंशसा करती हूं
आदिवासी क्षेत्रों के विकास और वहां शिक्षा के अवसर बढ़ाए जाने के केन्द्र सरकार के प्रावधान का स्वागत किया है। महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार ने बजट में जो प्रावधान किया है| वह देश की मातृशक्ति का सम्मान है ग्रामीण एवं कस्बाई महिलाओं की सुविधा बढ़ाने के साथ उनकी सेहत का भी ध्यान रखकर उज्जवला गैस योजना के तहत आगामी वित्तीय वर्ष में एक करोड़ और महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य घोषित कर केंद्र सरकार ने अपने संवेदनशील नेतृत्व का परिचय दिया है|
राष्ट्र की समयानुरूप आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए देशवासियों की जरूरतों व सुविधाओं की भी संतुलन बनाए रखते हुए देश को आर्थिक विकास की दिशा में ले जाने का संकल्प केन्द्र सरकार के सुलझे आर्थिक दृष्टिकोण का परिचायक है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जारी रखने और एपीएमसी को इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के दायरे में लाने की घोषणा ने विपक्ष के झूठ और नफरत की राजनीति को करारा जवाब दिया है। हर कर्मचारी को न्यूनतम वेतन योजना, प्रवासी मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना जैसे प्रावधान देश की जनभावनाओं को प्रतिबिंबित करने वाले हैं। किसानों की उपज के लिए किए गए प्रावधान किसानों की आमदनी बढ़ाने और उनके जीवन को ऊपर उठाने के लिए सरकार की प्रतिबध्दता का संकल्प व्यक्त करते हैं जो इस विश्वास को बल प्रदान करता है कि केन्द्र सरकार किसानों को उनकी लागत का दुगुना मूल्य दिलाने के संकल्प की पूर्ति की दिशा में बढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button