छत्तीसगढ़
बेमेतरा फौजी साथियों से मिलकर बाँट रहे प्यार आशीर्वाद
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- बेमेतरा जिले की शान फौजी सूर्या सिंह चौहान लगभग साल भर बाद कुछ दिनों के लिए बेमेतरा आये व सभी साथियों छोटे ,भाइयो से मिलकर अपना प्यार बांट रहे साथ ही कल बजरंग दल बेमेतरा जिला सह संयोजक बेरला के नितेश सोनी से भी मुलाकात कर हाल चाल जाना व हमेशा धर्म ,गौ रक्षा के कार्य मे निरन्तर आगे बढ़ते रहने को आशीर्वाद दिए साथ ही लक्ष्यग्रुप को लेकर उन्होंने काफी बाते कहि पूरे बेमेतरा जिले को फौजी जिला बनाने हेतु यह ग्रुप चलाया जा रहा है और बनकर ही रहेगा अपना जिला फौजी जिला जिसमे नितेश सोनी, डॉ., प्रवीण सोनी ,फौजी सूर्या सिंह चौहान, व दीपेंद्र चौहान, साथ मे उपस्थित रहे