राईस मिल के मलबे में फँसे संचालक पुत्र समेत दो मजदूरों की मौत
24 घंटो के जद्दोजहद के बाद बचाव कार्य टीम ने बरामद किए क्षतविक्षत शव
श्री संत हरदास राम राईस मिल की चिमनी रविवार को हो गया था धराशायी
दुर्ग। जेवरा-सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम समोदा स्थित श्री संत हरदास राम राईस मिल के ड्रायर व शेड के मलबे में फँसे तीन लोगों को बचाया नहीं जा सका। बचाव कार्य टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद सोमवार के तडक़े 4 बजे तीनों का क्षतविक्षत शव बरामद किया। मृतकों में रवि केशवानी 32 वर्ष पिता चेतनदास केशवानी शदाणी नगर सिंधी कालोनी दुर्ग के अलावा उपेन्द्र मुखिया 65 वर्ष वीरनगर थाना गौरपाल जिला मधेपुरा बिहार, श्याम कुमार मेहता 24 वर्ष हरिनगर जिला सुपोल बिहार निवासी के नाम शामिल हैं। रवि केशवानी राईस मिल के संचालक चेतनदास केशवानी का पुत्र था, जबकि उपेन्द्र मुखिया व श्याम कुमार मेहता राईस मिल में मजदूरी करते थे। रविवार को राईस मिल में रिपेरिंंग कार्य के दौरान ड्रायर व शेड भर्भराकर ढह गया था। जिसके चपेट में आने से रवि व दो मजदूर मलबे में दब गए थे। हादसे में एक अन्य मजदूर बन्डरू खेतकर गोंदिया नागपुर निवासी बाल-बाल बच गया, लेकिन मलबे में फँसे रवि केशवानी और मजदूर उपेन्द्र मुखिया, श्याम कुमार मेहता का कुछ पता नहीं चल पाया था। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में बचाव कार्य टीम मलबा हटाकर उन्हें तलाश्ती रही। अंतत: सोमवार के तडक़े 4 बजे बचाव कार्य टीम को सफलता मिली, लेकिन तब तक तीनों दम तोड़ चूके थे। बताया गया है कि हादसे के समय राईस मिल में 15 सौ क्ंिवटल धान रखे हुए थे। ड्रायर व शेड गिरने से धान भी ढह गया था। जिससे तीनों का शव धान व शेड में दबकर क्षतविक्षत अवस्था में मिला। बताया गया है कि श्री संत हरदास राम राईस मिल करीब 20-25 वर्ष पुराना है। मिल के ड्रायर व शेड र्जजर हो गए थे। दो दिन पहले तेज आँधी-तुफान आने से राईस मिल का शेड एक ओर झूक गया था। जिसकी रिपेरिंग रवि केशवानी मजदूरों से करवा रहा था। तभी यह दर्दनांक हादसा सामने आया। हादसे में राईस मिल संचालक के पुत्र रवि केशवानी और मजदूर उपेन्द्र मुखिया, श्याम कुमार मेहता की मौत की खबर से उनके परिजनों में मातम का माहौल हैं। मृत मजदूरों के परिजन भी शव को लेने बिहार से दुर्ग मच्र्चुरी पहुँचे थे। मृतक रवि केशवानी अपने पिता चेतनदास केशवानी के साथ राईस मिल का कामकाज देखता था। वह चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था।
मौत की खबर से सब रह गए स्तब्ध
श्री संत हरदास राम राईस मिल में यह हादसा रविवार की सुबह 11 बजे सामने आया था। हादसे में मिल के अन्दर तीन लोगों के फँसे होने की खबर पर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी तत्काल हरकत में आ गए थे। फलस्वरूप जिला प्रशासन व पुलिस की अगुवाई में एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए थे। मलबे में फँसे राईसे मिल संचालक के पुत्र रवि केशवानी व मजदूर उपेन्द्र मुखिया, श्याम कुमार मेहता का कुशलक्षेम जानने उनके परिजनों के अलावा राईस मिल एशोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूँगटा, मुरारी अग्रवाल, धीरज बाकलीवाल, पूर्व एल्डरमैन नरेश तेजवानी, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल एवं अन्य लोग देर रात तक मौके पर डटे रहे, वहीं दुर्ग सीएमपी विवेक शुक्ला, पुलगांव थाना प्रभारी उत्तम वर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी के अलावा एसडीआरएफ की टीम अलर्ट रही, लेकिन मलबे में फँसे रवि केशवानी और मजदूर उपेन्द्र मुखिया, श्याम कुमार मेहता की सोमवार के तडक़े 4 बजे मिली दुखद मौत की खबर ने सबके होश उड़ा दिए। बहरहाल जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने हादसे को जाँच में लिया है।