छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने ई-पंजीयन की सुविधा

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने ई-पंजीयन की सुविधा

कवर्धा, 30 जनवरी 2021। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग कवर्धा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा निःशुल्क ई-पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके तहत् अनुसूचित जाति क्षेत्रों के लिए 12 वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं एवं सामान्य क्षेत्रों के लिए स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एकसाल में 50.00 लाख रूपए तक का कार्य आवंटित किया जाना है। उन्होंने बताया कि ई-पंजीयन प्रणाली के तहत् विकासखण्डवार पंजीयन किया जाएगा। जिसके तहत पंजीकृत बेरोजगार अपने-अपने विकासखण्डवार स्वीकृत कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा में भाग ले सकते हैं । ई-पंजीयन प्रणाली के तहत् राशि 20.00 लाख रूपए तक की निविदा लोक निर्माण विभाग संभागीय कार्यालय कवर्धा द्वारा आमंत्रित की जाएगी। ई-पंजीयन के लिए निम्नानुसार प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी जिसमें शैक्षणिक योग्यता स्नातक (सामान्य क्षेत्र), हायर सेकेण्डी (अनुसूचित जाति क्षेत्र) उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित), तहसील कार्यालय द्वारा जारी छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित), पेन नंबर (स्वप्रमाणित), जी.एस.टी. नंबर (स्वप्रमाणित), घोषणा पत्र, 2 नग फोटोग्राफ्स, बैंक स्टेटमेंट (बैंक एकाउण्ट डिटेल) वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा ई-पंजीयन का कार्य जिला कबीरधाम के लिए लोक निर्माण विभाग संभाग?, कवर्धा के द्वारा किया जा रहा है। इच्छुक रोजगार 25 फरवरी तक इस कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विभाग द्वारा 28 फरवरी तक ई-पंजीयन करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है।
क्रमांक-95/गुलाब डड़सेना

Related Articles

Back to top button