बीजापुर विधायक ने यातायात जन जागरूकता रथ को लोहाडोगरी से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया*
*बीजापुर विधायक ने यातायात जन जागरूकता रथ को लोहाडोगरी से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया*
आज दिनांक 29.01.2021पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित लोहाडोगरी पार्क से बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक माननीय विक्रम शाह मण्डावी ने यातायात जन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । यह यातायात जन जागरूकता रथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् जिले के साभी क्षेत्र में लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। बीजापुर विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी ने इस अवसर पर दुर्घटना के बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट/सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलानें , नशा सेवन कर वाहन न चलाने , ओव्हर स्पीड वाहन न चलाने का आग्रह किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप जी ने कहा यातायात जन जागरूकता रथ लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक का काम करेगी । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक ,यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री सतीश ध्रुवे एवं यातायात के अधिकारी /कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।