छत्तीसगढ़
फुलवारी f ,में बिजली करेंट से एक किसान की हुई बेरहमी से मौत ।

फुलवारी f ,में बिजली करेंट से एक किसान की हुई बेरहमी से मौत ।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम फुलवारी f के रहने वाला रंगनाथ साहू पिता भकला राम साहू उम्र 35 साल का बेरहमी से मौत हो गया । रंगनाथ अपना खेत में फ़सल पर पानी पलोने के लिए गया हुआ था उसी समय अचानक बिजली के तार निचे गिर गया और करिबन साम 6बजे रंगनाथ साहू का सांसें रूक गई।ग्राम के सभी लोग बहुत दुःखी हो कर परिजनों संग शोक जताये।