छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डॉ.संतोश राय के प्रोफेसनल कैरियर में बी.कॉम क्रैष कोर्स की कक्षाएं प्रारंभ: B.Com crash course classes started in Dr. Santosh Rai’s professional career

भिलाई। कॉमर्स के क्षेत्र में निरंतर सर्वश्रेश्ठ परिणाम देने वाली संस्था प्रोफेशनल कैरियर एंड कम्प्यूटर्स डॉ. संतोश राय इंस्टीट्यूट के संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि बी.कॉम. क्रैस कोर्स की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो चुका हैं। कॉमर्स की एक मात्र एैसी संस्था हैं जहां बी.कॉम.के सभी विशय पढ़ाये जाते हैं। 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस./परसनाल्टी डव्लपमेन्ट/जी.डी.पी.आई. की कक्षाएं संचालित होती हैं। संस्था में समय-समय पर छात्र-छात्राओं को विशय विषेशज्ञों के माध्यम से कैरियर के प्रति मार्गदर्षित भी किया जाता हैं एवं साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट के द्वारा उनका मूल्यांकन किया जाता है। डॉ. संतोश राय स्वंय कहते हैं ”सफलता किसी की व्यक्तिगत जागिर नहीं हैं, सफलता तो कठिन परिश्रम का परिणाम हैंÓÓ। संस्था में आज प्रोफेषनल षिक्षकों की एक सषक्त टीम हैं जिसमें प्रमुख रूप से स्वंय   डॉ. संतोश राय, डॉ. मि_ू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. द्विव्या रत्नानी, पीयूश जोषी द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रषिक्षित किया जाता हैं। डॉ. संतोश राय स्वंय आज भी कॉमर्स में 13 घंटे की मैराथन क्लास प्रतिदिन लेते हैं।

Related Articles

Back to top button