बघेरा क्षेत्र के लिए रेलवे ट्रैक के नीचे से बिछेगी पाईप लाईन– निगम की मांग पर रेलवे प्रशासन ने किया क्षेत्र का सर्वे
दुर्ग/ निगम के वार्ड 56 बघेरा क्षेत्र में जल्द पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति के लिए पाईप लाईन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में आज राज्य शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों व रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने बघेरा रेलवे लाईन ट्रैक का निरीक्षण सर्वे किया गया । आयुक्त अग्रहरि ने बताया बघेरा जोन क्षेत्र में बस्ती व कालोनी का विस्तार हो रहा है । इस क्षेत्र में शासन योजना के तहत् पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था किया जाना है। जिसके लिए पाईप लाईन बघेरा कोटनी रेलवे ट्रैक के नीचे से ले जाना होगा। नगर पालिक निगम दुर्ग व्दारा पाईप लाईन बिछाने रेलवे से अनुमति की मांग की गई थी । रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने सर्वे कर सहमति जताया है तथा अनुमति दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। निरीक्षण व सर्वे के दौरान राज्य शहरी विकास अभिकरण के श्री शरद चावड़ा, श्री गगन वासन व अन्य अधिकारी, तथा रेलवे प्रशासन के अधिकारी, निगम प्र कार्यपालन अभियंता व मिशन नोडल अधिकारी राजेश पाण्डेय, सहा0 नोडल अधिकारी व सहा0 अभियंता आर के जैन, उप अभियंता अंकुर अग्रवाल, राजेन्द्र ढबाले, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर तथा पीडीएमसी के स्टेट टीम के अधिकारी, एवं कार्य करने वाली एजेंसी व कान्टेक्टर के प्रोजेक्ट मैनेजर, व अन्य स्टाफ मौजूद थे।