छत्तीसगढ़ में कल से शुरू होगा मौसम में बदलाव, 6 दिसंबर तक बादल बारिश का मौसम
रायपुर : छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक बादल, बारिश का मौसम होगा. इसकी शुरुआत बस्तर से होगी. तूफान का असर मध्य छत्तीसगढ़ से उत्तर छत्तीसगढ़ तक दिखेगा. एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात वर्तमान में मछलीपट्नम से 940 किलोमीटर दूर है. अनुमान है कि यह आगे बढ़ते हुए तूफान का रूप लेगा और 3 दिसंबर को दक्षिण आंध्रप्रदेश, उससे लगे उत्तर तमिलनाडु तट पर पहुंचेगा.प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है. इसके कारण न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा के अनुसार छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर से बादल आएंगे और बारिश शुरू होगी. दक्षिण छत्तीसगढ़ (बस्तर) में हल्की बारिश संभव है. बस्तर संभाग में 3-5 दिसंबर तक बारिश की संभावना है. मध्य छत्तीसगढ़ में 4-6 दिसंबर को वर्षा संभव है और उत्तर छत्तीसगढ़ में 5-6 दिसंबर को बारिश की संभावना है.शुक्रवार को 30 प्रतिशत तक बादल थे. दिनभर धूप खिली रही. अधिकतम तापमान रायपुर में 31.8, माना एयरपोर्ट में 30.7, बिलासपुर में 30.4, पेण्ड्रारोड में 26.8, अंबिकापुर में 26.2, जगदलपुर में 32.4, दुर्ग में 32.2 और राजनांदगांव में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछली रात राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस था. आज शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.