छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय कार्यषाला उद्यम समागम आज
जिला स्तरीय कार्यषाला
उद्यम समागम आज
देव यादव बेमेतरा 18 जनवरी 2021-प्रदेश के वाणिज्यि एवं उद्योग विभाग द्वारा मंगलवार 19 जनवरी को सवेरे 11 बजे जिला मुख्यालय बेमेतरा के एलांस पब्लिक स्कूल मे जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य अतिथि कृषिएवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे होंगे। अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा करेंगे। विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे एवं विधायक बेमेतरा आशिष कुमार छाबड़ा होंगे।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395