आर्मी, अर्धसैनिक बल और पुलिस में भर्ती की चाह रखने वाले युवाओं को कैम्प विश्रामपुरी में मिलेगा प्रशिक्षण
शिविर में बडेराजपुर, विश्रामपुरी, बाँसकोट क्षेत्र के 120 से अधिक युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
कोंडागांव। एसपी सिद्धार्थ तिवारी की सुदूर अंचल के ग्रामों में जनचैपाल के दौरान और कोंडागांव पुलिस द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत समस्त थानों द्वारा संचालित चलित थाने में भी यह बात संज्ञान में आई थी कि, अंचल के कई नौजवान आर्मी, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और पुलिस जैसी वर्दी वाली नौकरियों में भर्ती की इच्छा रखते हैं। इस संबंध में कुछ दिन पूर्व ग्राम धामनपुरी में आयोजित की जनचैपाल में भी युवाओं ने ऐसे भर्ती परीक्षाओं हेतु प्रशिक्षण की इच्छा जाहिर की थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सीआरपीएफ कैम्प विश्रामपुरी में उक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था का वादा किया था। जिसे निभाते हुए रविवार को सुबह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में और सेकंड इन कमांड सीआरपीएफ 188 वी वाहिनी अशोक निगुड़े के मार्गदर्शन में कैम्प विश्रामपुरी में ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 120 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया।
थाना विश्रामपुरी और चौकी बाँसकोट क्षेत्र के ग्रामों के प्रतिनिधियों आमजनो से संपर्क कर सशस्त्र बलों में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण व्यवस्था की जानकारी दी गई थी। शिविर में प्रशिक्षण हेतु रेजिस्ट्रेशन कराने आये अभ्यर्थियों में न सिर्फ पुरुष अपितु महिलाओं ने भी हिस्सा लिया जिसकी सराहना करते हुए अधिकारियों ने उचित व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। शिविर में आये अभ्यर्थियों हेतु मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था भी किया गया। शिविर में विभिन्न सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु आम भर्ती की प्रक्रिया के अनुरूप शारीरिक प्रशिक्षण देने तथा लिखित परीक्षा और भर्ती में ध्यान रखने वाली अन्य बातों की जानकारी देने के लिए जिला पुलिस कोंडागांव और सीआरपीएफ 188वी वाहिनी के मास्टर ट्रेनर्स की व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के निर्देष एवं उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर धु्व और उप निरीक्षक प्रमोद कतलम द्वारा क्षेत्र के युवाओं हेतु उठाए इस कदम की चर्चा आज पूरे अंचल में है तथा युवाओं में भी सुरक्षा बलों के इस प्रयास के कारण सशस्त्र बलों के प्रति विशवास बढ़ा है एवं सुरक्षा बलो में भर्ती हेतु नौजवानो में उत्साह है।