छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खुर्सीपार से आईटीआई तक निर्माण हुआ लगभग पूरा

फायनल टच दिया जाना शेष पर शुरू हो चुकी है आवाजाही
भिलाई। खुर्सीपार से करुणा हास्पिटल तक बन रही केनाल रोड अपने काम की पूर्णता की ओर है, अभी फायनल टच देने का कार्य बचा हुआ है, उसके बावजूद भी लोग इस रोड से आना जाना शुरू कर दिये हैं।
ज्ञातव्य हो कि लगभग तीन साल पहले शुरू हुआ केनाल रोड के प्रथम चरण का काम पूरा होने वाला है। फिलहाल खुर्सीपार में जिस जगह से इसकी शुरुवात हुई है वहां से लेकर भिलाई आईटीआई तक सड़क का निर्माण होने के बाद उसे फायनल टच दिया जाना शेष रह गया है। वर्ष 2017 के अंतिम दिनों में डबरापारा से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर गुजरने वाली तांदुला मुख्य नहर से खुर्सीपार होकर नेहरू नगर तक जाने वाली शाखा नहर पर इसका निर्माण शुरू हुआ था। प्रथम चरण में 28 करोड़ 86 लाख की लागत से खुर्सीपार के ट्रांसपोर्ट नगर रोड से करुणा हास्पिटल के पास नंदिनी रोड तक इसका निर्माण किया जाना तय हुआ था। अभी आईटीआई के पास सोनिया गांधी नगर से करुणा हास्पिटल तक केनाल में सड़क निर्माण प्रगति पर है। लेकिन खुर्सीपार से आईटीआई तक लगभग बन चुकी सड़क लोगों को आवागमन का सुरक्षित और बेहतर विकल्प देने लगी है।
खुर्सीपार से आईटीआई तक बीच में डिवाइडर पर प्रकाश व्यवस्था हेतु ट्यूबलर पोल सहित दोनों ओर 10-10 मीटर चौड़ी डामरीकरण सड़क बन चुकी है। इसमें डामरीकरण की अंतिम परत चढ़ाया जाना शेष है। लेकिन लोगों में इस सड़क पर आवाजाही के प्रति बेहतर रुझान साफ दिखने लगा है। यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि वर्तमान में फोरलेन सड़क पर खुर्सीपार से सुपेला के बीच तीन फ्लाई ओव्हर का निर्माण चल रहा है। इस वजह से ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, पावर हाउस चौक तथा चंद्रा-मौर्या चौक से लेकर सुपेला चौक तक की सड़क संकरी होकर खतरनाक बनी हुई है। लिहाजा खुर्सीपार और छावनी के अंदरुनी इलाके में रहने वाले पावर हाउस की ओर आने जाने के लिए केनाल रोड का प्रयोग करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इतना ही नहीं भिलाई-3, चरोदा सहित ट्रांसपोर्ट नगर, हथखोज, औद्योगिक क्षेत्र, अकलोरडीह, जरवाय, उमदा आदि की ओर से दुर्ग की दिशा में आने जाने वालों के लिए भी केनाल रोड से होकर पावर हाउस तक का सफर फोरलेन के मुकाबले सुगम और सुरक्षित लग रहा है।

Related Articles

Back to top button