फर्जी हस्ताक्षर से रजिस्ट्री चार के खिलाफ जुर्म दर्ज
फर्जी हस्ताक्षर से रजिस्ट्री चार के खिलाफ जुर्म दर्ज
अजय शर्मा सब का संदेश
जांजगीर पटवारी का फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला थाने में पहुंचा है। 26 दिसंबर को मालखरौदा आर आई डी आर कुर्रे ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। आर आई की शिकायत पर बाराद्वार पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। टेमरतहसील शक्ति निवासी आर आई डी आर कुर्रे वर्तमान में राजस्व निरीक्षक के पद पर मालखरौदा में पदस्थ है उन्होंने थाने में शिकायत की है कि भूमि खसरा नंबर 627 रकबा 0 दशमलव 20 एकड़ भूमि कोडिया कुर्रे के नाम का जाली हस्ताक्षर वासी लगाकर विक्रेता लक्ष्मी देवी पति देव नारायण अग्रवाल अनिल कुमार अग्रवाल संजय कुमार अग्रवाल ने सुशील कुमार अग्रवाल के नाम 30 मई को रजिस्ट्री कराई गई थी।पटवारी के फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगा दी है। जबकि उस समय वह बाराद्वार में पटवारी नहीं थे।शिकायत पर बाराद्वार पुलिस ने लक्ष्मी देवी अग्रवाल अनिल अग्रवाल संजय अग्रवाल एवं सुशील कुमार अग्रवाल के खिलाफ धारा 120 420, 468,471 के तहत मामला दर्ज किया है।