छॉलीवुड के सप्रसिद्ध निर्माता मोहित साहू द्वारा लिखित फिल्म चंदा मामा की ज्द्मूटिंग ग्राम रवेली डीह में प्रारंभ
छॉलीवुड के सप्रसिद्ध निर्माता मोहित साहू द्वारा लिखित फिल्म चंदा मामा की ज्द्मूटिंग ग्राम रवेली डीह में प्रारंभ

रायपुर। एन माही फिल्म प्रोडक्षन के बेनर तले एवं छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर अभिषेक सिंह के निर्देज्द्मन में बनने वाली छत्तीसगढी फिल्म चंदा मामा का आज ग्राम रवेली डीह में पूरे विधि विधान के साथ मुहुर्त किया गया और इसके साथ ही इस फिल्म की ज्द्मूटिंग ज्द्मुरू हो गई। सर्व प्रथम फिल्म के प्रोडयूसर मोहित साहू ने इस फिल्म में भांजा का अभिनय कर रहे बाल कलाकार भांजा अक्षर का दूध से पैर धोकर एवं भांजा से आज्द्मीर्वाद लेने के साथ ही गणपति वंदना के साथ इस फिल्म की षूटिंग प्रारंभ हुई। फिल्म के निर्देज्द्मक अभिषेक सिंह ने बताया कि इस फिल्म के हिरो छॉलीवुड के एक्टज्द्मन स्टार दिलेज्द्म साहू, अनिरूद्ध ताम्रकार एवं हिराईन छॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री दिया वर्मा और अंजलि ठाकुर है। इसमे बाल कलाकार अक्षर गुप्ता भांजा की भूमिका निभा रहे है।
इसके अलावा इस फिल्म में छत्तीसगढी व भोजपूरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध एवं लिजेंड एक्टर रजनीज्द्म झांजी, छॉलीवुड के जाने माने अभिनेता एवं खलनायक जीत ज्द्मर्मा, जागेज्वरी मेश्राम, छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता ज्द्ममज्द्मीर सिवानी, जयराम भगवानी, उषा विज्वकर्मा,श्रीमती नेहा ज्द्मर्मा के साथ ही संतोष तिवारी के अलावा छॉलीवुड के और कई अभिनेता इस फिल्म में महती भूमिका निभा रहे है।
फिल्म के निर्माता मोहित साहू ने बताया कि इस फिल्म के डायरेक्टर जहां बेहद ही अनुभवी एवं टैलेंटेड निर्देज्द्मक अभिषेक सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर हिमांज्द्मु वर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर सुज्द्मील श्रीवास्तव उर्फ प्रेम एवं राकेज्द्म ठाकुर व विनोद ज्द्मर्मा है। इसमें स्क्रीन प्ले व संवाद लेखन का कार्य सुज्द्मील श्रीवास्तव प्रेम ने किया है। तो संगीत देने का कार्य तुज्द्मांत एवं मोनिका है। फिल्म के सभी दृष्यों को अपने कैमरे में कैद करने का कार्य मनमोहन तिवारी कर रहे है। इसमें मेकअप और हेयर ड्रेसर का बेहतरीन कार्य छॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेंड मेकअपमेन एवं कोरियोग्राफर विलास राउत एवं सहायक मेकअप मेन कृष्णा कोसरे है।
प्रोडयूसर मोहित साहू एवं डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि इस फिल्म में भी छॉलीवुड के बेहतरीन हिरो अब खतरनाक खलनायक जीत ज्द्मर्मा इस फिल्म में खतरनाक खलनायकी करते दिखाई देंगे। इसके पहले जीत ज्द्मर्मा ने बेहद ही खतरनाक खलनायक का अभिनय छत्तीसगढी फिल्म राधेज्द्मयाम में और एन माही फिल्म प्रोडक्षन के बेनर तले बनी सीजी फिल्म तेही बनबे मोर दुल्हनिया में कर चुके है और एक बार फिर वे इस फिल्म में भी खतरनाक तरीके से खलनायकी करते दिखाई देंगे। मोहित साहू ने कहा कि जीत ज्द्मर्मा बहुत ही बेहतरीन और उम्दा व बेहद ही टैलेंटेड एक्टर है। इससे पहले जहां लोगों ने जीत ज्द्मर्मा को हिरो रूप में बेहद पसंद किया वही जीत की खलनायकी भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
हमारे द्वारा निर्मित छत्तीसढी फिल्म चंदा मामा बहुत ही बेहतरीन और अलग हटकर फिल्म है, ये फिल्म दज्द्र्मकों को बेहद पसंद आयेगी।