इस्पात नगरी की बेटी ने केरल के एरनाकुलम पंचायत चुनाव में लहराया अपना परचम

भिलाई। इस्पात नगरी सेक्टर 1 छत्तीसगढ़ की युवती ने केरल राज्य के पंचायत चुनाव में अपना डंका बजाया है। काँग्रेस की टिकट पर चुनाव लडऩे वाली शाइनी जॉर्ज ने अपने प्रतिद्वंदी को सीधे मुकाबले में भारी मतों से पराजित कर अपना झंडा गाड़ा है। शाइनी के पिता पी.पी.अगस्टीन भिलाई इस्पात संयंत्र इंटक यूनियन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। सेक्टर 1 सड़क 38 क्वा. नं. 5डी निवासी शाइनी जॉर्ज पति जॉर्ज स्टीफन ने 1991 में बीएसपी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 2 से स्कूली शिक्षा पूरी कर स्नातक की पढ़ाई कल्याण महाविद्यालय सेक्टर 7 से करने के उपरांत विवाह के बाद केरल राज्य की एरनाकुलम जिले में जाकर समाजिक कार्यों में लग गई। स्कूल के समय से ही राजनीति की शौक रखने वाली शाइनी जौर्ज ने इसी पखवाड़े केरल राज्य के एरनाकुलम जिले के करूकुट्टी पंचायत के सम्पन्न चुनाव में काँग्रेस पार्टी से अपनी ठोस दावेदारी पेश करते हुए चुनाव मैदान में कूद पड़ी और सम्पन्न पंचायत चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी सीपीआई उम्मीदवार को 1 हजार से अधिक मतों से पराजित कर अपना डंका बजाया है। शाइनी जौर्ज के पति जॉर्ज स्टीफन बिजनेसमेन हैं और इनकी बड़ी बहन सैबी अब्राहम सेक्टर 4 भिलाई में निवासरत हैं, इनके दो भाई साजन और संजू अगस्टीन हैं। पंचायत चुनाव निर्वाचन के उपरांत शाइनी जौर्ज दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह 30 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकेंगी। एरनाकुलम जिले में काँग्रेस के नेताओं में अच्छी पकड़ रखने वाली शाइनी जौर्ज समाजिक क्षेत्रों में भी अच्छी खासी दखल रखती हैं।