छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसपी ठाकुर ने ली जिले के प्रमुख अधिकारियों की बैठक

फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने दिए निर्देश

भिलाई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा बुधवार को जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान संपत्ति संबंधी अपराधों, चोरी नकबजनी के प्रकरणों पर नियंत्रण लाए जाने एवं जिन प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है ऐसे प्रकरणों में आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने एवं मशरुका बरामद किए जाने सख्त हिदायत दिया गया ।

इसी प्रकार एसपी द्वारा महिला संबंधी चिटफंड के एवं दीगर लंबित अपराधों में त्वरित कार्रवाई कर निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए। वर्षांत में लंबित अपराध एवं चालान का निकाल करने जुआरियों, सटोरियों, कबाडि़ओ अवैध शराब, नशे के कारोबार करने वालों, डेरा एवं फेरी वालों पर कार्रवाई कर इस पर पूर्णत: अंकुश लगाए जाने सख्त हिदायत दिया गया। पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त चेक करने, इसे प्रभावी करने, क्षेत्र के गुंडा बदमाशों, निगरानी बदमाशों की चेकिंग करने, बदमाशों पर निरंतर नजर रखने एवं अधिक से अधिक गुंडा फाइल तथा निगरानी हिस्ट्री शीटर की फाइल खोले जाने हेतु भी निर्देशित किया गय। बैठक में एएसपी रोहित कुमार झा, एएसपी ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम, सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला, सीएसपी भिलाई नगर राकेश जोशी, एसडीओपी आकाश राव गिरेपुंजे डीएसपी क्राइम प्रवीर चंद्र तिवारी सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button