छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मनरेगा कार्यस्थल पर ले रहें कोरोना से बचने शपथ

दुर्ग। कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर मनरेगा द्वारा चलाए जा रहे, कोविड-19 जन आंदोलन से ग्रामीण जागरूकता होकर सचेत हो रहे है। दो गज दूरी मास्क है, जरूरी जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं जैसे स्लोगनों से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला पंचायत से लेकर जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में जन आंदोलन की शपथ दिलाई जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिए मनरेगा जन आंदोलन चलाया जा रहा है।

मनरेगा कार्यस्थल पर ग्रामीण को जागरूक करने के लिए सरकारी भवनों, नागरिक सूचना पटल के पिछले हिस्से पर जागरूकता संदेश लिखवाए जा रहे हैं, तो वहीं कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रतिज्ञा दिलाई जा रही है। इस संबंध में सभी जनपद पंचायत  सीईओ एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को कहा गया है, कि कार्यस्थल पर निर्देशों का पालन जरूर कराएं। जन आंदोलन को व्यापक रूप सोशल मीडिया के माध्यम व्हाट्सअप पर प्रतिदिन एवं मैसेज के माध्यम से भी भेजकर लोगों का जागरूक किया जा रहा है। जिला पंचायत में विगत दिनों प्रतिज्ञा के आयोजन होने के बाद जनपदों को भी निर्देश दिए गए थें ग्राम रोजगार सहायक फुण्डा जनपद पंचायत पाटन, गांव में जा जाकर जाकर कोरोना  अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नही जैसे संदेशों का गांव-गांव में प्रचार किया जा रहा है। प्रतिदिन ग्रामीण इन संदेशों को पढ़कर  अपने जीवन में उतार सकें, इसके लिए मनरेगा के माध्यम से दीवाल लेखन किया जा रहा है, इसके साथ ही मनरेगा के बनाए जा रहें सूचना पटल के पिछले हिस्से पर भी संदेशों को लिखवाया गया है। जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम पंचायत अण्डा,जंजगिरी, जनपद पंचायत पाटन ग्राम पंचायत फुण्डा कार्य पौधरोपण वर्मी कम्पोस्ट, गौठान में ग्रामीणों, श्रमिकों की शपथ दिलाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button