महापौर ने सिकोला बस्ती में आयेाजित शिविर का किया निरीक्षण

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज पोलसायपारा वार्ड, बोरसी वार्ड 49, मठपारा वार्ड 3 और सिकोला बस्ती वार्ड 16 में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सिकोला भाठा व बस्ती का भ्रमण करते समय महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्लम स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होनें व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साफ-सफाई का अवलोकन किये । इस दौरान उन्होनें स्वयं अपना ब्लडप्रेशर और शूगर की जांच शिविर में कराये। आज चारों स्थल के शिविरों में कुल 37 बुर्जुगों सहित 45 लोगों ने अपना ब्लडप्रेशर और शूगर की जांच कराकर नि:शुल्क दवाई और मार्गदर्शन प्राप्त किये।
मंगलवार को मुख्यमंत्री स्लम स्वाथ्य शिविर में 168 मरीजों ने नाम दर्ज कराकर 115 मरीजों ने दवाई लिये । 45 लोगों ने टेस्ट कराये और 2 लोगों ने मजदूर कार्ड का पंजीयन कराया। कल दिनांक 16 दिसंबर करे वार्ड 17 शांति नगर दुर्गा मंच में वार्ड 28 पचरीपारा के बांसपारा आनंद चैक में, वार्ड 4 मठपारा वार्ड मुक्तिधाम के पास क्षेत्र में, और वार्ड 50 बोरसी वार्ड वृंदानगर चैक सामुदायिक भवन गौठान के पास मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। नागरिकों से अपील है कि वे शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा अवश्य करें।