छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग लोकसभा चुनाव कराने जिले के सभी मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना

दुर्ग। दुर्ग लोकसक्षा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए दुर्ग जिले में शामिल 1 हजार 451 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को इव्हीएम मशीन सहित पूरे सामग्री के साथ उनको अपने.अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। दुर्ग जिला मुख्यालय के पॉलीटेक्नीक कॉलेज, मानस भवन एवं साइंस कॉलेज से मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री लेने के उपरान्त मतदान दल अपने दलों के साथ सामग्री का मिलान एवं मशीनों की जांच करते नजर आए। सभी प्रकार की जांच से भली.भांति होने के उपरान्त मतदान दलों ने अपने रूट के लिए सुरक्षा बलों के साथ रवाना हुए। उल्लेखनिय है कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 2 हजार 184 मतदान केन्द्र शामिल है जिसमें से 1 हजार 451 मतदान केंन्द्र दुर्ग जिले में शामिल है तथा शेष मतदान केंन्द्र बेमेतरा जिले में शामिल है।

विधानसभावार मतदान केन्द्र एवं मतदान दलों की संख्या

दुर्ग लोकसक्षा क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 210 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसके लिए 1 हजार 243 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा पाटन में शामिल 242 मतदान केन्द्र के लिए 1 हजार 562 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दुर्ग ग्रामीण के 221 मतदान केन्द्र के लिए 1 हजार 282 मतदान कर्मीए भिलाई नगर के 164 मतदान केन्द्र के लिए 953 मतदान कर्मीए वैशाली नगर के 240 मतदान केन्द्र के लिए 1 हजार 420 मतदान कर्मीए अहिवारा के 253 मतदान केन्द्र के लिए 1 हजार 531 मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है। इसी तरह विधानसभा साजा के 285 मतदान केन्द्र एवं बेमेतरा के 269 मतदान केन्द्र के लिए आवश्यकता अनुसार पर्याप्त संख्या में मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है।

मतदान दलों को सकुशल मतदान केन्द्र तक पहुंचाने एवं वापसी के लिए रूटचार्ट अनुसार पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था की गई है। वाहनों को निर्धारित मतदान केन्द्र तक सकुशल पहुंचाने के लिए रूट चार्ट एवं रूट अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मतदान दलों एवं मतदान सामग्री की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल लगाए गए हैं। मतदान दल अपने मतदान केन्द्रों में 23 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का कार्य सम्पन्न कराएंगे। मतदान के पश्चात् मतदान दल मतदान सामग्री के साथ मतगणना के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम रूंगटा कॉलेज आएंगे। वे यहां निर्धारित काउंटरों में सामग्री जमा करेंगे। मतदान दलों के सामग्री वापसी के उपरान्त उन्हें मुक्त किया जाएगा।

मतदान केन्द्रों में किए जाने वाले आवश्यक कार्य

मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान दल मतदान संबंधी कार्य के लिए सभी आवश्यक कार्य सुनिश्चित करेंगे। मतदान केन्द्र के आस.पास 200 मीटर की दूरी में किसी प्रकार के राजनैतिक विज्ञापन और प्रचार.प्रसार संबंधी कार्य न हो यह भी निर्धांरित करेंगे। मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने संबंधी पोस्टर प्रदर्शित करेंगे। मतदान केन्द्र में पहुंचने संबंधी दिशा सूचक चिपकाएंगे। मतदान दिवस पर मॉक पोल का कार्य राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सुनिश्चित करेंगे। वोटिंग के लिए निर्धारित समय 7 बजे से मतदान कार्य सुचारू रूप से संचालित करेंगे।

Related Articles

Back to top button