कांग्रेसियों ने कहा हम से अच्छे तो भाजपाई थे..जिनका उनकी सरकार ने दिया भरपूर साथ, Congressmen said that they were better than us… Which his government gave a lot of support
भिलाई / दुर्ग जिले के कांग्रेसी चाहे वह यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई या कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ता या पदाधिकारी हो आज राज्य सरकार के 22 माह बीत जाने के बाद भी ये प्रतिक्षा कर रहे हैँ कि पिछले पन्द्रह सालों में भाजपा के शासन काल में विपक्ष की भूमिका निभाने के दौरान किये गये धरना,प्रदर्शनों और जनहित के मुद्दों को लेकर लाठिया खाना, जेल जाना, अपने उपर मुकदमा दर्ज करवाने से लेकर जेल जाने तक अनेकों मामलों में आखिरकर इन्हें कब इन केसों से निजात मिलेगी। वे अभी भी उन मामलों की पेशियों में न्यायालय का चक्कर लगा रहे है। ऐसे हजारों कार्यकर्ता हैं जो ये देख रहे हैं कि सरकार का लगभग आधा कार्यकाल खत्म हो गया लेकिन हमारे उपर चल रहे मामलों पर राज्य सरकार कब ध्यान देगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खूफिया विभाग ऐसे कांग्रेसियों की सूची बनाकर राज्य सरकार को सौंपी है जिन्होंने उक्त आंदोलन कर प्रदेश में राज्य सरकार बनाने में अपनी भूमिका अदा की। कांग्रेसी अब ये भी कहने लगे कि हमसे अच्छे तो भाजपाई है जो उनकी सरकार आते ही उनके उपर लदे मामले तुरंत हट जाते थे, लेकिन आज राज्य में कांग्रेस सरकार के 22 माह होने के बाद भी राज्य सरकार आखिरकार इन गंभीर मामलों कीओर अपना ध्यानाकर्षण क्यों नही कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता काबिज हो इसलिए हम सभी ने खूब संघर्ष कर अपना अपना खून पसीना बहाया तब जाकर आज राज्य में पूरा कांग्रेस का राज्य आ पाया है। अब देखना ये हैं कि बचे हुए कार्यकाल में हम भी कांग्रेसियों के केस खत्म हो पायेंगे कि नही या पूरा पांच साल हमारा पेशियों में ही निकल जायेगा। ऐसे कई कांग्रेसियों ने दबी जुबान से यह कहा कि हम अपने उपर चल रहे व्यकितगत या आपराधिक मामले में मदद सरकार से नही मांग रहे हैं, हम मदद सिर्फ और सिर्फ विपक्ष की भूमिका निभाने के दौरान अपने उपर लदे दुर्ग जिले के अलग अलग थानों में दर्ज मामलों का खात्मा व खारजी करने की गुजाशि सरकार से चाह रहे हैं।