फोरलेन के चौराहों में बंद पड़े हैं सिग्रल, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटनाएं
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। फोरलेन पर प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात नियंत्रण के लिए लगाए गए सिग्नल खराब होने से यातायात व्यवस्था लगभग चरमरा सी गई है। कई अरसे से सिग्नल खराब होने के कारण वाहन बेतरतीब ढंग से गुजर रहे हैं। इसके कारण कोई भी वाहनधारी कहीं से भी अचानक गाड़ी निकालने लग रहे है। इसके कारण लगातार दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। बेतरतीब टै्रफिक के कारण व्यवस्था संभालने में जवानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फोरलेन पर नेहरू नगर चौक, चंद्रा मौर्या चौराहा और खुर्सीपार गेट चौराहे पर सिग्नल खराब हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर पिछले दो माह से सिग्रल बंद पड़ा है।
शहर के भीतर यातायात के दबाव को देखते हुए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था की गई है। चौराहे पर लाल व हरी बत्ती देखकर वाहन चालकों को रुकने व पार करने का प्रावधान है। लेकिन खराब सिग्नल के चलते वाहन चालकों द्वारा नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। चौक पर बिना रुके वह तेज रफ्तार से फर्राटे भर रहे हैं। नेहरू नगर चौक, चंद्रा मौर्या चौराहा और खुर्सीपार गेट चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल खराब है। इस वजह से यहां पर लोगों को पूरे दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। यहां पर यातायात पुलिस की तैनाती के बाद भी चालक मनमाने तरीके से वाहन चलाते हैं। इन्हें संभालने में भी यातायात विभाग के पसीने छूट रहे हैं।
ओवर ब्रिज निर्माण के कारण हुआ था बंद
नेहरू नगर चौक के सिग्नल की बात की जाए तो यहां पर ओवरब्रिज निर्माण के दौरान सिग्रल बंद हुआ था। निर्माण कार्य के दौरान जब सेंट्रिंग लगाया जा रहा था उस दौरान यहां के सिग्रल में गड़बड़ी आई। अब ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है लेकिन सिग्रल नहीं बना है। जिन चौराहों पर सिग्नल खराब हैं वहां यातायात का अत्याधिक दबाव होता है। खासकर चंद्रा मौर्या चौक पर तो दिन भर जाम की स्थिति बन रही है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।
मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एजेंसी की
चौक चौराहों पर सिग्नल की व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी एजेंसी को दी गई है। यातायात सिग्रल लगाने से लेकर उसके रख रखाव की संपूर्ण जिम्मेदारी निजी एजेंसी के पास होने के कारण यातायात विभाग इसमें कुछ नहीं कर पा रहा है। रख रखाव की जिम्मेदारी जिस एजेंसी को दी गई वे भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिग्नल प्वाइंट पर विज्ञापन बोर्ड लगाने व उससे होने वाली आय से एजेंसी को यह संपूण रख रखाव करना है लेकिन एजेंसी विज्ञापन बोर्ड के माध्यम से मोटी कमाई तो कर रही है लेकिन बंद सिग्रल को चालू नहीं कर रही है। बताया जाता है कि इस संबंध में यातायात विभाग ने भी एजेंसी से पत्र व्यवहार किया है।
सिग्रल मेंटेनेंस के लिए एजेंसी से कहा गया है
चौराहों पर बंद पड़े सिग्रल के संबंध में संबंधित एजेंसी से संपर्क कर मेंटेनेंस के लिए कहा गया है। जल्द ही इनका संधारण शुरू कर इन्हें पहले की तरह बना दिया जाएगा और ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलेगी।
-बलराम हिरवानी,
एएसपी यातायात विभाग दुर्ग