आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर केवल खानापूर्ति का लगा आरोप
दुर्ग। नगर निगम में भाजपा के पूर्व एल्डरमैन एवं सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रतीक उमरे ने निर्वाचन आयोग पर लोकसभा चुनाव में पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की गई थी। जिसमें सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर 2 नाम पट्टी जिसमे दुर्ग विधायक का नाम है। उसे बस ढक कर बाकी सभी को खुला छोड़ दिया गया है जो कांग्रेस पार्टी के रंग से पुता हुआ है और अभी भी दुर्ग विधायक का नाम अंकित है। जिससे रोज कांग्रेस पार्टी का निर्वाचन आयोग द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से प्रचार किया जा रहा है, तथा रानी लक्ष्मी बाई चौक से महाराजा चौक तक कांग्रेस पार्टी द्वारा बहुत से झंडे बैनर बिना निर्वाचन के अनुमति के लगाया गया है। शिकायत के बाद उधर से कई बार गुजरने के बाद भी निर्वाचन आयोग के उडऩदस्ता द्वारा कांग्रेस से कोई अनुमति दिखाने नही कहा जाता और भाजपा के झंडे जो अनुमति लेकर लगाया गया है उसकी बार बार जाँच की जाती है जिस पर भी शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नही करना निर्वाचन आयोग के चुनावी प्रक्रिया पर संदेह उत्पन्न करता है,पूर्व एल्डरमैन प्रतीक उमरे ने निर्वाचन आयोग से तत्काल सभी बिना अनुमति के प्रचार सामग्री पर कार्यवाही और नाम पट्टिका को तत्काल ढकने की मांग की है।