छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विजय गुप्ता ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर नेत्रदान करने की घोषणा:Vijay Gupta announces blood donation on his birthday

दुर्ग। चामुंडा मेडिकोस के संचालक विजय कुमार गुप्ता ने अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ अपने पुत्र के पलाश साथ रक्तदान कर व पुरे परिवार ने नेत्रदान की घोषणा कर मनाया विजय गुप्ता एवं उनकी पत्नी गीता गुप्ता पुत्र पलाश गुप्ता व पुत्री देविका गुप्ता ने अपने नेत्रदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आ?तिया,पियूष मालवीय व दीपक बंसल को सौंपी, विजय गुप्ता ने जानकारी दी शादी की 25 वि वर्षगांठ में उनका परिवार यादगार बनाना चाहता था और इसके लिए रक्तदान व नेत्रदान से बेहतर माध्यम नहीं हो सकता आज हमारे पुरे को बहुत ?ुशी है व संतुष्टि है विजय की पत्नी गीता गुप्ता ने कहा आज हमारे जीवन का सबसे यादगार दिन रहेगा,दीपक बंसल ने कहा हमारी संस्था के प्रयासों का ही फल है कि लोग अब  अपने परिवार के साथ विशेष दिन को इस तरह सेलेब्रेट कर रहे हैं व समाज के हित में आएगी आ रहे हैं,राज आड़तिया ने बताया कि विजय गुप्ता रेगुलर ब्लड डोनर हैं व हर तीन माह में रक्तदान करते हैं।

Related Articles

Back to top button