दुनिया की पहली कोरोना… भारत दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन “Sputnik V”ने दी 2 बड़ी खुशखबरी
दुनिया की पहली कोरोना… भारत दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन “Sputnik V”ने दी 2 बड़ी खुशखबरी
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी का इलाज न होने के कारण उम्मीद वैक्सीन पर टिकी है. कौन सी वैक्सीन की कीमती कितनी होगी, वैक्सीन मार्केट में कब आएगी, ये सारे सवाल लोगों के जहन में हैं. ऐसे में रूस की स्पुतनिक-5 वैक्सीन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. रूस (Russia) ने दावा किया है कि कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) स्पूतनिक वी (Sputnik V) दूसरे अंतरिम विश्लेषण के अनुसार 95 प्रतिशत प्रभावी है. वैक्सीन के डेवलपर्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य संचालित गामलेया अनुसंधान केंद्र और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने एक बयान में कहा, ये गणना 42 दिनों के बाद प्राप्त प्रारंभिक आंकड़ों पर आधारित थी. हालांकि, उन्होंने गणना करने के लिए उपयोग किए जाने वाले मामलों की संख्या पर ध्यान नहीं दिया है.