छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मुख्य मार्ग और कनेक्टीविटी सुविधा बढ़ाने के संबंध में बैठक संपन्न सड़क निर्माण कार्यों को तीव्र गति से संचालित कर समय सीमा में पूरा करें-कलेक्टर
कलेक्टर की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मुख्य मार्ग और कनेक्टीविटी
सुविधा बढ़ाने के संबंध में बैठक संपन्न
सड़क निर्माण कार्यों को तीव्र गति से संचालित कर समय सीमा में पूरा करें-कलेक्टर
नारायणपुर 24 नवम्बर 2020- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मुख्य मार्ग और कनेक्टीविटी सुविधा बढ़ाने के संबंध में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्वीकृत की गयी सड़कों, प्रगति, चौड़ीकरण किये जाने वाली सड़कों, उन्नयन की जाने वाली सड़कों आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण के लिए पूर्व में भी समय सीमा में वृद्धि की गयी थी, लेकिन वांछित प्रगति देखने को नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अब बारिश का मौसम समाप्त हो चुका है, निर्माण कार्य के लिए अनुकूल समय है। निर्माण एंजेसीज के अधिकारी एवं ठेकेदार इन कार्यों को तीव्र गति से संचालित कर समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री साक्य, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव के अलावा लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने नारायणपुर-पल्ली-बारसूर मार्ग टू लेन चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य 43 किलोमीटर, नारायणपुर-पल्ली-बारसूर मार्ग टू लेन चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य 18.40 किलोमीटर, छोटेडोंगर (पल्ली)-ओरछा मार्ग टू लेन चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य 31 किलोमीटर एवं नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग टू लेन चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य लंबाई 78 किलोमीटर की जानकारी ली और प्रगति के संबंध में समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले की इन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। इसके साथ ही इन सड़कों के निर्माण के लिए तय की गयी समय सीमा को भी ध्यान में रखकर काम किया जाये। आवश्यकता हो तो श्रमिकों की संख्या में वृद्धि, कार्य स्थल पर निर्माण सामग्री की समय से पहले पहुंचने की व्यवस्था, मशीनों का उपयोग आदि पूर्व से की जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियांे एवं ठेकेदारों से कार्य के दौरान आ रही दिक्कतों की भी जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि जिले की इन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जायेगी।