छत्तीसगढ़

दीपावली मिलन समारोह के पूर्व संध्या तैयारी की जायजा लेने पहुंची विधायक ममता चंद्राकर।

।। दीपावली मिलन समारोह के पूर्व संध्या तैयारी की जायजा लेने पहुंची विधायक ममता चंद्राकर।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

समीपस्थ ग्राम पंचायत पेंड्रीकला, नवापारा स्थित माधवी गुण फैक्ट्री जगन्नाथ पब्लिक स्कूल प्रांगण में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जिलाध्यक्ष महिला चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज कबीरधाम ने 25 नवंबर 2020 दिन बुधवार को चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला कबीरधाम के तत्वाधान में दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया है।
जिसके 1 दिन पहले से ही समाज के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता गण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए जुटे हुए हैं, जिसकी तैयारी मैं समाज तन मन धन से लगे हुए हैं। तैयारी को देखने के लिए पूर्व संध्या विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर पहुंचे, फिर हाल मंच एवं पंडाल की तैयारी के देखरेख में नंदलाल चंद्राकर जिला अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज, यशवंत चंद्राकर ,अजय चंद्राकर, कलीराम चंद्राकर, जलेश चन्द्राकर, दीपक चंद्राकर ,शंभू चंद्राकर,रोशन चन्द्राकर,अजय चंद्राकर,पिंटू चंद्राकर,हरेंद्र चन्द्राकर कुंडा, रज्जू राम चंद्राकर ,कृष्णा चंद्राकर,नवीन चन्द्राकर आदि लोग तैयारी करा रहे हैं। जिसकी जायजा लेने के लिए विधायक के साथ ही साथ दाऊ मन्नू चंद्राकर कठौतिया,हरेंद्र चन्द्राकर धौराबन्द, मनोज चंद्राकर, के साथ ही साथ हरेंद्र चंद्राकर धौराबन्द आदि लोग उपस्थित रहकर कार्यक्रम की जायजा लिए ।

Related Articles

Back to top button