खास खबरछत्तीसगढ़

शहर कि प्रतिभा:बेमेतरा कि स्मिता लखोटिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित किया एवं बेमेतरा का नाम रोशन किये

बेमेतरा :एंटी करप्शन ब्यूरो डिपार्टमेंट के तत्वाधान में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था

यह आयोजन महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में किया गया जिसका मुख्य विषय भ्रष्टाचार मिटाना एवं देश को बचाना था इस प्रतियोगिता में 3 प्रदेशों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिये जिसमें छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के स्थानीय निवासी श्याम लखोटिया के पुत्री स्मिता लखोटिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित किया एवं बेमेतरा का नाम रोशन किये

अपने कला के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि किस तरह हम सब एकजुट होकर भ्रष्टाचार को भारत से मुक्त करा सकते हैं

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्रीमती वर्षा अग्रवाल नेशनल प्रेसिडेंट वूमेन सेल इंडिया,

श्रीमती सरिता बड़ाड़िया चार्टर्ड ( महाराष्ट्र)

श्रीमती प्राची गोयल एच ओ डी सोशल साइंस दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग (छत्तीसगढ़ ),

डॉ पायल अग्रवाल वीआईसीई प्रेसिडेंट जेसीई एनजीपी मेडिको ,

श्रीमती राधिका अस्ति आई एस ओ रोटरी इनरव्हील क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर

श्रीमती ममता लोहिया,लोहिया ग्रुप (महाराष्ट्र) ,

श्रीमती मीरा वडेरा इंजीनियर (महाराष्ट्र) ने किया एंटी करप्शन फाउंडर ऑफ सेंट्रल इंडिया के नेशनल चीफ डायरेक्टर हरिओम अग्रवाल ने सभी को बधाइयां दी एवं अपनी शुभकामनाएं दी

इससे पहले भी स्मिता ने 6 स्टेट एवं तीन बार नेशनल प्रतियोगिताएं जीत कर बेमेतरा का नाम गौरवान्वित किया है
=====

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button