छत्तीसगढ़

वार्ड नं 12 में हुआ गौरी गौरा का विसर्जन महापौर हुए शामिल।

वार्ड नं 12 में हुआ गौरी गौरा का विसर्जन महापौर हुए शामिल।
अजय शर्मा सबका संदेश

बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आज गौरी-गौरा पूजा और गोवेर्धन पूजा बड़ी धूम धाम से मनाया गया। शहरी व ग्रामीण इलाकों में होने वाले पूजा के दौरान बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव समेत नगर के आम जनता खासतौर से शामिल हुए। महापौर स्वयं मांदर बजाते हुए जमकर थिरकते नजर आए। बाजे-गाजे के साथ आदिवासी समाज द्वारा गौरी-गौरा की प्रतिमा का स्वागत हर चौक चैराहो पर किया गया। दीपावली त्योहार के अवसर पर मनाए जाने वाली इस परंपरागत त्योहार गौरा-गौरी पूजन में लोग शामिल है। छत्तीसगढ़ में गौरी-गौरा पूजा का विशेष महत्व है।आदिवासी समाज द्वारा मिट्टी की प्रतिमा बनाकर रात भर पूजा अर्चना की जाती है।पूरा कार्यक्रम विवाह समारोह जैसा होता है। गौरी की प्रतिमा का गौरा से विवाह कराया जाता है। आदिवासी समाज इसे शंकर पार्वती का रूप मानते हैं। गौरी-गौरा के प्रतिमा के साथ ही आकर्षक झांकी हर साल निकाली जाती थी जो इस साल कोरोना की वजह से नही निकाली गयी। शहरी क्षेत्रों में यह शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए नदी तक ले जाते हैं। ग्रामीण इलाकों में जहां नदी है वहां गांव की प्रमुख गलियों से होते हुए नदी तक या फिर जहां नदी नहीं है वहां तालाब ले जाते हैं। तालाब के किनारे एक बार फिर दोनों प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया।इस अवसर पर आज वार्ड नम्बर 10 पार्षद एवं MIC सदस्य पुष्पेंद्र साहू जी,वार्ड नम्बर 12 पार्षद सूरज मरकाम,वरिष्ठ नागरिक पवन साहू ,युवा नेता अभिषेक वर्मा,शिवम अवस्थी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button