छत्तीसगढ़
जिले में कोरोना से हुई 9 लोगो की मौत आज 24 मरीज मिले
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/Screenshot_2020-11-15-20-43-37-53.jpg)
इन दिनों बिलासपुर जिले में कोरोना नियंत्रण में है यही वजह है कि धीरे – धीरे कोविड संक्रमितों की सँख्या कम हुई है मगर खतरा बना हुआ है जिसे नज़रअंदाज नही किया जा सकता । स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 24 मरीज पाये गये , किन्तु कल और आज यानी 14 और 15 नवम्बर को कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई जो बेहद ही चिंता जनक है।