छत्तीसगढ़
महावीर मोहल्ले में हुआ महा मृत्युंजय मंत्र का जाप हुआ सम्पन्न

महावीर मोहल्ले में हुआ महा मृत्युंजय मंत्र का जाप हुआ सम्पन्न
सबका सँदेश कान्हा तिवारी —
जांजगीर जिला के
ग्राम कुरयारी के महावीर मोहल्ले में हुआ महा मृत्युंजय मंत्र का जाप हुआ सम्पन्न कोरोना के चलते बहुत कम लोगो को कार्यक्रम में निमंत्रण दिया गया था ताकि संक्रमण न फैले वही सरकार के नियम को विशेष ध्यान में रखा गया था
जिसके मुख्य आचार्य पं एवरेश तिवारी जी रहे मुख्य यजमान संतोष पांडेय राजेश्वरी पांडेय रहे