Uncategorized

सूर्य गोचर से बदलेगी इन तीन राशिवालों की किस्मत, हर कार्य में सफलता के साथ होगी धनवर्षा

नई दिल्ली : Surya Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर एक ग्रह निश्चित काल के बाद चाल परिवर्तन करता है। हर ग्रह की चाल परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है। इसी के चलते ग्रहों के राजा सूर्यदेव चाल परिवर्तन करने वाले हैं। सूर्य ग्रह मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता का कारक माने जाते हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार 13 अप्रैल को सूर्य ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 13 मई तक मेष राशि में ही विराजमान रहेंगे। सूर्यदेव के गोचर से 3 राशियों के जातकों को जबरदस्त फायदा होने वाला है।

यह भी पढ़ें : GT vs LSG: यश ठाकुर और क्रुणाल के आगे बेदम दिखे गुजरात के बल्लेबाज, लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से चटाई धूल

इन तीन राशिवालों का बदलेगा भाग्य

मेष राशि

Surya Gochar 2024:  मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर काफी शुभ माना जा रहा है। नौकरी कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा है। काम को देखते हुए आपको नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। प्रमोशन भी किया जा सकता है। सैलरी बढ़ने के भी प्रबल योग हैं। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। लव लाइफ की दिक्कतें दूर होंगी और पार्टनर के साथ समय बीताने का मौका मिलेगा। माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और आशीर्वाद लेकर ही कार्यों की शुरुआत होगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों को सूर्यदेव खूब सफलता दिलाएंगे। कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग हैं। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। हालांकि खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर आप कुछ नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप शुरू कर सकते हैं, आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। वैवाहिक लोगों के जीवन की समस्याएं दूर होंगी और पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा। अविवाहित लोगों के लिए रिश्ते आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Accident During PM Modi’s Road Show : PM मोदी के रोड शो के दौरान हुआ बड़ा हादसा, इस वजह से टूट गया मंच, कई लोग घायल 

कर्क राशि

Surya Gochar 2024:  कर्क राशि के जीवन में नई उमंग आ सकती है। रुके हुए कार्यों पूरे होंगे। बाधाएं दूर होंगी और सफलता की प्राप्ति होगी। सुख-समृद्धि का वास होगा। नौकरी कर रहे लोगों से बॉस प्रसन्न हो कर आपकी पदोन्नति कर सकते हैं। विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. वैवाहिक लोगों के जीवन में मिठास आएगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button