छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नरेन्द्र मोदी ने कभी नही बढऩे दी मंहगाई-विजय बघेल

भाजपा प्रत्याशी ने किया दुर्ग ग्रामीण और शहर विस क्षेत्र में सघन जनसंपर्क

जगह जगह लोंगों ने पुष्प बरसाकर विजय का स्वागत

भिलाई । प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में महगाई को कभी नही बढने दिया । उनके कार्यकाल में घरेलू उपयोग की चीजों के दामो में न के बराबर बढोत्तरी हुई । इस पंाच साल मे आम लोगो को कभी भी मंहगाई की पीड़ा से नही जूझना पड़ा । ये बाते दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल ने दुर्ग शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क के दोैरान आम जनता से चर्चा करते हुए कही । भाजपा प्रत्याशी श्री बघेल ने कहा कि देश हित के लिए समर्पित होकर काम करने वाले हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने आतंकवादियों की तो खटिया खड़ी ही कर दी भ्रश्टाचारियो, कालाबाजारियों को भी कभी पनपने नहंी दिया ।  इससे महंगाई कभी बढ़ नही सकी ।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि पिछले पांच साल में लोगो को महंगाई से राहत मिली हैं । आज आलू दस रूपये किलो और प्याज भी दस रूपये किलो बिक रही हैं । खाद्य तेल ,दाल,शक्कर इत्यादि जैसी घरेलू उपयोग की वस्तुओ के दाम भी पूर्णत: नियंत्रण में हैं। अब लोगो को रसोई गैस सिलेंडर तुरन्त मिल जाता हैं । कुछ कंाग्रेसी लोग चिल्लाते हैं कि रसोई गैस की कीमत बढ़ गई । ये लोग अपना खाता चेक नही करते जिसमें गैस सब्सिडी की राशि तुरन्त वापस आ जाती हैं । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देष की राश्ट्रीय व अन्तराश्ट्रीय समस्याओ का निराकरण तो कर ही रहे हैं उन्हे आम जनता की छोटी -छोटी समस्याओ की भी जानकारी हैं । उन्हे पता है कि महंगाई बढने से आम लोगो खासतौर पर महिलाओ को कितनी दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं ।

विभिन्न वार्डो में इस जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याषी श्री विजय बघेल के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी व पार्टी कार्यकर्ता भी दिनभर क्षेत्र में भ्रमण करते रहे । जहां भी श्री बघेल का काफिला पहुंचता क्षेत्रीय लोगो के द्वारा उसका पुष्प बरसाकर व फूलमाला पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया । इस दौरान कार्यकर्ताओ का उत्साह देखते ही बनता था । जनसंपर्क में कार्यकर्ता अपने नेताओ के जिन्दाबाद के नारे के साथ हर-हर मोदी हर घर मोदी के जैसे नारे भी लगाते भी चल रहें थे ।

जनसंपकऱ्  दौरे में दुर्ग की महापौर श्रीमती चन्द्रीका चन्दाकर, पार्शद सुरेन्द्र बजाज,जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष थानुराम साहू,संतोश सोनी, गजेंन्द्र यादव, विनायक नानू,डॉ सुनील साहू,संतोश तिवारी,रमेष चन्द्राकर, गायत्री वर्मा,गायत्री साहू,प्रकाष साहू,खिलेष्वर साहू,ष्वेता बक्षी, दरबारी लाल देषमुख,त्रिवेन्द्र पाटिल,चम्पा साहू पलासिया तिगा, जसवंतीन, जमुनी साहू इत्यादि षामिल थे ।

भाजपा प्रत्याषी श्री बघेल इस दौरान जनसंपर्क में केलाबाडी, कसारीडीह,कुन्दरा पारा ,आबादी पारा,षीतला चैक, पोटियाकला,गणपतिविहार मंदिर,नरनारायण मंदिर ,संतोशी दरबार ,गौठान,राधा कृश्ण मंदिर बोरसी भाठा,वृन्दावन चैा बोरसी,मिनाक्षी नगर मंदिर,मरार पारा मंच ,गायत्री नगर कात्यायनी मंदिर महामृत्युंजय मंदिर,छत्रपत्रि षिवा जी चैक , विद्युत नगर ,वार्ड 45-46 जनता मार्केट ,त्रिषुल चैक ,कन्हैयापुरी कसारीडीह से गायत्री मंदिर ,राम मंदिर सांई मंदिर से होते हुए गुरूघासी वार्ड से 5 बिल्डिंग होते हुए रायपुर नाका इत्यादि क्षेत्रो में पहुचे ।

Related Articles

Back to top button