ग्रामीण क्षेत्र से चुने जाएंगे समिति में 14 सदस्य प्रभारी मंत्री करेंगे 2 का मनोनयन इसके लिए होगी मारामारी
अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो
जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विकास के लिए बनाई जाने वाली कार्य योजना के लिए 20 सदस्य जिला योजना समिति का गठन किया जाना है इस समिति में 16 निर्वाचित सदस्य होते हैं जिले के प्रभारी मंत्री इस समिति के पदेन अध्यक्ष व कलेक्टर पदेन सचिव होते हैं दो अन्य सदस्यों का मनोनयन प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से की जाती है इन्हीं 2 सदस्यों के लिए जिले के नेता अपने स्तर पर लगे हुए हैं क्योंकि इस समिति का महत्व क्या है कितना है यह अलग मुद्दा है लेकिन नाम के सामने एक पद जरूर जुड़ जाता है इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री करते हैं इसलिए कुछ बड़े नेता भी सदस्य बनना चाहते हैं जिले के ग्रामीण व नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकास कार्यों की क्षेत्र में क्या जरूरी क्या कराए जाने हैं कहां किस प्रकार की जरूरत है कैसे विकास कार्य कराए जाएं सहित अन्य कार्यों के लिए साल में एक बार कार्य योजना बनाई जाती है इन कार्यों के लिए एक समिति भी बनाई जाती है जिसमें जनसंख्या के अनुसार सदस्यों का निर्वाचन होता है जांजगीर-चांपा जिले में नो ब्लॉक है संखियिकी विभाग के अनुसार जिले की 86 प्रतिशत आबादी इन्हीं ब्लॉकों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है इसलिए ग्रामीण क्षेत्र को अधिक प्रायोरिटी दी जाती है समिति में सदस्यों के मनोनयन के लिए इसलिए ग्रामीण क्षेत्र से 14 सदस्य निर्वाचित होंगे इन सभी सदस्यों का निर्वाचन जिला पंचायत सदस्यों के बीच से किया जाएगा यानी 25 जिला पंचायत सदस्यों में से 14 सदस्य जिला योजना समिति के लिए चुने जाएंगे वही चार नगर पालिका से एक और 14 नगर पंचायत से एक सदस्य चुने जाएंगे। कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिला योजना समिति सदस्यों के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कर दी है ग्रामीण क्षेत्र के 14 सदस्यों के चुनाव के लिए जिला पंचायत के सीईओ तीर्थराज अग्रवाल और नगरीय क्षेत्र के 2 सदस्यों के चुनाव के लिए अपर कलेक्टर लीना कोषम को पीठासीन अधिकारी नियुक्ति किया है ग्रामीण एवं नगरीय दोनों ही तरह के सदस्यों का निर्वाचन के लिए 6 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संबंधित पीठासीन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नगरीय सदस्यों के निर्वाचन की स्थिति में मतदान को तीन समूहों में विभक्त किया गया है प्रथम समूह में नगर पालिका परिषद नैला जांजगीर चांपा अकलतरा और शक्ति के पार्षद 1 सदस्य के निर्वाचन हेतु सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक मतदान कर सकेंगे द्वितीय समूह में नगर पंचायत बलोदा नवागढ़ रहोद खरौद एवं नया बाराद्वार के पार्षद नगर पंचायत समूह में से निर्वाचित किए जाने वाले 1 सदस्य के लिए प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मतदान करेंगे इसी प्रकार अंतिम समूह में 2:00 बजे से दोपहर बाद 4:30 बजे तक नगर पंचायत डबरा चंद्रपुर जय जयपुर अदभार एवं शिवरीनारायण नगर पंचायत समूह के पार्षद मतदान करेंगे।