मंत्री जगत गुरु रुद्र कुमार गुरु मरवाही उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान मरवाही क्षेत्र के सिलपहरी,धनपुर,धोबहर, नरौर, लरकेनी बाजार,निमधा में किया सभा को सम्बोधितकांग्रेस पार्टी
बिलासपुर/ मस्तूरी। मंत्री जगत गुरु रुद्र कुमार गुरु मरवाही उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान मरवाही क्षेत्र के सिलपहरी,धनपुर,धोबहर, नरौर, लरकेनी बाजार,निमधा में किया सभा को सम्बोधितकांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर के.के. ध्रु गवव को विजय दिलवाने का संकल्प दिलवाया विकास में मुख्यधारा से जुड़कर कार्य करेगा इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, ने भी सभा को संबोधित किया एवं जन समस्याओं को कांग्रेस सरकार पूर्ण कराएगी यह बातें अपने संबोधन में कही।वही कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए मस्तूरी जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव , राजकुमार अंचल , जे पी कोसले , सुभाष टंडन ,दशे राम खांडे,राज नारायण निराया,संजय,हेंप्रकाश दिरही ,अवधेश सिह ,वेदुरम अर्चे, जे डी सोनवानी,हमकुवर, गुड्डू डहरवाल, कार्यकर्त्ताओ के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।