छत्तीसगढ़

क्वार नवरात्रि पर्जन्य सप्तमी महानिशा पूजा के पर्व पर पंडरिया विधायक पहुंची कुई के माता चंडी रानी के दरबार में ।

।। क्वार नवरात्रि पर्जन्य सप्तमी महानिशा पूजा के पर्व पर पंडरिया विधायक पहुंची कुई के माता चंडी रानी के दरबार में ।।

।। विधानसभा 71 पंडरिया विधायक महोदया माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर जी , कोविड-19 कोरोना वायरस जैसे महामारी के संक्रमण काल में भी अनिवार्य सुरक्षा अपनाकर मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग कर धरसीवा विधायक महोदया श्रीमती अनीता शर्मा जी के साथ आज दिनांक 23 अक्टूबर को पर्जन्य सप्तमी महानिशा पूजा के पावन पर्व पर अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुई में मनोकामना पूर्ण करने वाली माता चंडी रानी के दरबार में पहुंचकर अपने साथ ही साथ क्षेत्रवासियों के जनता के सुख, संपन्नता के मनोकामना हेतु अपने विधायक निवास से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी तय कर माता चंडी रानी से पर्जन्य सप्तमी महानिशा के पावन पर्व पर क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए कामना की ।

 


उनके साथ धरसीवा के विधायक महोदया श्रीमती अनीता शर्मा जी, श्री सतीश कोठारी जी ,श्री बिज्जू बंगाली जी, श्री दीपक पांडे जी एवं राकेश चंद्राकर के साथ ही साथ कुई कुकदुर नेऊर आदि वनांचल ग्राम के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। इसके पूर्व अपने विधायक महोदया को अपने बीच पाकर मन के भोले भाले आदिवासी लोग एक उत्सव के रूप में आज के दिन को मना कर अपनी खुशी जाहिर की ।।

Related Articles

Back to top button