छत्तीसगढ़

फिजिकल डिस्टैंस का पालन नहीं करने और सार्वजानिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई जारी,

अजय शर्मा
जांजगीर-चांपा, 23 अक्टूबर,
2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर कोवि हैड-19 के संक्रमण को रोकने जारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में आज सक्ती एस डी एम के मार्गदर्शन में सक्ती में मिठाई दुकानों की जांच की गई।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगानें और फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं करने के कारण रतेरिया मेडिकल, लीलासेल्स, आदर्श ट्रेडर सहित चार दुकानों में 1000 रूपये की चलानी कार्यवाही की गई। अग्रसेन चैक में 34 लोगों से कुल 3400 रूपये मास्क ना लगाने के संबंध में चलानी कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में राजस्व, नगरपालिका और पुलिस थाना सक्ती के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चाम्पा के मार्गदर्शन में चाम्पा नगर में बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने के कारण की गई कार्रवाई के तहत-दो हजार रुपये का चालान काटा गया । सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने पर सत्यम वस्त्रालय को सील करने की कार्यवाही की गई । गणेश स्वीट्स में मिठाइयों और अन्य खाद्य सामग्री की जांच करते हुए मिठाइयों पर अवसान तिथि अंकित करने हेतु समझाइस व निर्देश दिया गया। एस डी एम पामगढ़ के मार्गदर्शन में नगर पंचायत रहौद एवं खरौद में बिना मास्क के घूमने वाले 72 लोगों के खिलाफ 7,200 रूपए दण्ड आरोपित किया गया ।
क्रमांक//फोटो

Related Articles

Back to top button