जामुल। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रेखराम बंछोर ने अपने
पार्षद निधि से वार्ड 3 जामुल में शिव मंदिर निर्माण के लिए भारी जनमानस के साथ भूमिपूजन किया। बंछोर ने बताया कि सनातन ही सृष्टि है औऱ सनातन ही ऐसा धर्म है जो विश्व कल्याण की बात करता है। विशेष अतिथि पालिकाध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि पूजा करने से मन की शक्ति का विकास होता है। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगेश्वर सोनी, महामंत्री बंटी गुप्ता, नूतन वर्मा, वरिष्ठ पार्षद दीपक गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष अरुण यादव, दीपक सिंह, पूर्व महामंत्री मनीष साहू, जिला मंत्री बीआर रामटेके, ओमप्रकाश साहू, जगन सिंह नागवंशी, कुशाल सिंह गर्ग, जगदीश देवांगन, मुन्ना सिंह, पप्पू मेश्राम, पोषण गर्ग, सुलक्षणा गर्ग, शिवरानी गर्ग, रेखा गौतम, रोहिणी बाई निषाद, नर्मदा निषाद, रंभा निषाद, राम बाई वर्मा, सरिता सिंह, अनिता विश्वकर्मा, फुलेश्वरी निषाद, मीना कौशिक, शकुंन साहू, रीना पांडे, शकुन निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्तिथ थे।